कोरोना योद्धा के लिए आगे आया भाजयुमो

उज्जैन। उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता लगातार कोरोना योद्धाओं और उनके परिवार को लेकर संवेदना पूर्ण रवैया अपनाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेल भेज रहे हैं।

 दौलतगंज मंडल के भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि नीलगंगा थाने के आरक्षक अनिल माटोली का पिछले दिनों निधन हो गया था। आरक्षक अनिल माटोली को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह महकमे की ओर से 1 दिन का वेतन देने का प्रशासनिक कार्य किया है।

श्री परिहार ने बताया कि क्योंकि कलेक्ट्रेट के नाजिर धर्मेंद्र जोशी की तरह अनिल माटोली भी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं इसलिए उन्हें भी कोरोना योद्धा का दर्जा देकर पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का भुगतान होना चाहिए। भाजयुमो नेता मयंक तिवारी ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेल भेज दिया गया है ।

उम्मीद की जा रही है कि सरकार अनिल माटोली के परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ उन्हें कोरोना योद्धा के सम्मान से भी नवाजेगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाएगी। भाजयुमो की ओर से पहले भी धर्मेंद्र जोशी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेल भेजा गया था। 

Leave a Reply

error: