उज्जैन। उज्जैन शहर और बड़नगर के बाद अब महिदपुर के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में रविवार को महिदपुर के नागौरी मोहल्ला में रहने वाले एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। देेखिये पूरी खबर।
उज्जैन जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 54 पर पहुंच गया है। महिदपुर के रहने वाले आबिद हुसैन 50 साल की आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में रविवार को मौत हो गई । अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आबिद हुसैन को शुगर और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। दरअसल कोरोना से सबसे ज्यादा हाइपरटेंशन और लंग्स में इंफेक्शन होने की वजह से जान जा रही है।
उज्जैन में रविवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिनमें एक मामला बड़नगर का है। बाकी सब उज्जैन शहर के है। इन मामलों में 11 कंटेनमेंट एरिया से जबकि 11 सर्वे में आए हैं । इसी प्रकार 3 को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उनकी जांच की गई थी वह भी पॉजिटिव आए हैं। उज्जैन जिले में महिदपुर तहसील से रविवार को एक भी पॉजिटिव सामने नहीं आना है।
रविवार को राहत देने वाली बात यह रही कि बेगमपुरा के राठौर परिवार की आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से छुट्टी हो गई है। उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 575 हो गई है इनमें से लगभग 236 मरीज स्वस्थ घर जा चुके हैं। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने पहले ही जाहिर कर दिया था कि अब कोरोना के बड़े मामले उज्जैन जिले से आने की संभावना नहीं है। दूसरी तरफ वर्तमान में एक्टिव केस में फिलहाल कोई भी गंभीर रूप से बीमार हुई है।