उज्जैन में समोसे वाले ने फैलाई सनसनी..!

उज्जैन। उज्जैन में समोसे वाले को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने सनसनी फैला दी। इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर कहा रहा है कि यह वीडियो बड़नगर का है । बड़नगर में रहने वाले एक समोसे वाले ने रमजान माह के दौरान पूरे मोहल्ले को समोसे खिलाकर क्वोरेंटाईन करवा दिया। इस वीडियो में पुलिस वाले भी दिख रहे हैं। वीडियो से जुड़ी पूरी खबर देखिये।  

उज्जैन जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में दो तीन पुलिसकर्मी दिख रहे हैं जबकि एक एंबुलेंस खड़ी हुई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य दिखाई दे रहे हैं। सभी लोग एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं उससे पूछ रहे हैं कि उसने डेढ़ सौ से 200 समोसे रोज किसे बेचे ? वह व्यक्ति कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, वह बोल रहा है कि वह केवल समोसे बनाता था लेकिन उसके परिवार का दूसरा सदस्य बेचता था। इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई टिप्पणी भी की जा रही है। कहा जा रहा है कि बड़नगर के इस समोसे वाले ने पूरे मोहल्ले को क्वोरेंटाईन करवा दिया।

जब “उज्जैन चर्चा” में पूरे मामले की पड़ताल की तो यह वीडियो सही निकला लेकिन घटनास्थल बडनगर का नहीं बल्कि खाचरोद तहसील का है। उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील के रावत पथ पर रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव निकला है। वह पिछले दिनों इंदौर गया था, संभवतः इसी दौरान संक्रमित हो गया है। खबर लगभग 1 हफ्ते पुरानी है लेकिन वीडियो अभी वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

error: