उज्जैन/इंदौर। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की फेसबुक वॉल पर एक बार फिर पंजा दिखाई दिया है । रविवार को ईद की बधाई वाले पोस्टर में पूर्व सांसद गुड्डू के पोस्टर में हाथ के पंजे ने राजनीतिक हलकों को नई सुगबुगाहट शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चल रहे राजनीतिक विवाद के चलते भाजपा में शामिल हो गए थे । इसके बाद जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया बीजेपी में आ गए तो उनका भाजपा से भी मोहभंग हो गया। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़कर सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस का दामन थाम लिया है । सोशल मीडिया पर उन्होंने राहुल गांधी की पोस्ट को शेयर किया है । इसके अलावा रविवार को ईद वाले पोस्टर में पहली बार पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की फेसबुक वॉल पर उनके फोटो के साथ शुभकामना संदेश के साथ-साथ हाथ का पंजा भी दिखाई दिया। इससे स्पष्ट है कि पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू पूरी तरह कांग्रेस के हो गए है। वे शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ भी लगातार मोर्चा खोल रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही की सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरेंगे जबकि भाजपा तुलसी सिलावट को टिकट देगी।