उज्जैन में जहां पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी वहां ईद पर सन्नाटा देखिए

उज्जैन। ईद पर जिन इलाकों में पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी आज सड़कें पूरी तरह सुनी दिखाई दे रही है। कोरोना के कहर के बीच मुस्लिम समाज जनों द्वारा घर पर ही नमाज अता घर ईद मनाई जा रही है। 

कोरोना महामारी को लेकर उज्जैन रेड जोन में है और यहां पर अभी तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 575 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं । इनमें शहरी नहीं बल्कि देहात के मामले भी शामिल है। ऐसी स्थिति में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी धार्मिक आयोजनों को घर पर ही मनाने की के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में मुस्लिम समाज द्वारा घरों में ही ईद मनाई जा रही है। ईद की नमाज भी घरों पर ही अता की गई।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते नवरात्र पर्व भी लोगों ने घरों पर ही बनाया था। इस दौरान देवी मंदिरों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। आज मुस्लिम इलाकों में सड़कें सूनी दिखाई दे रही है। जहां पर ईद के दिन पेर रखने की जगह नहीं मिलती थी वहां पर चारों तरफ सुनसान सड़के दिखाई दे रही है। उज्जैन शहर से लेकर ताजपुर तक जिन मस्जिदों में लोगों का हुजूम उम्र तथा वहां पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है। 

Leave a Reply

error: