उज्जैन में रक्त देकर करे सेवा

उज्जैन। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते रक्त दाताओं की कमी की वजह से ब्लड बैंक में रक्त की यूनिट की कमी हो गई है। जो भी व्यक्ति इस समय रक्तदान करना चाहे वाह युवा उज्जैन से संपर्क कर सकता है। कोई भी व्यक्ति जो अभी समय में रक्तदान करना चाहता है। वह हमें संपर्क कर सकते हैं कोई भी ब्लड ग्रुप चलेगा ब्लड डोनेशन कैंप 27 मई 2020 बुधवार सुबह 10:00 बजे। स्थान महाकाल परिसर अरविंद नगर या हीरा मिल की चाल उज्जैन मोबाइल नंबर रोमिल जैन 9425020087.. आशीष जैन 9893153143..

Leave a Reply

error: