उज्जैन। अगर आपके चेहरे पर मास्क नहीं है तो बाजार में आपके लिए लाॅक डाउन ही रहेगा । व्यापारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया है कि जो भी ग्राहक बिना मास्क के आएगा, उसमें सामान नहीं दिया जाएगा।
उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के साथ व्यापारिक संगठनों की बैठक में एक अहम फैसला सामने आया है। इस बैठक में यह निर्णय हुआ है कि जो ग्राहक मास्क पहनकर बाजार नहीं जाएगा, उसे कोई भी दुकानदार सामान नहीं देगा। मतलब साफ है कि उज्जैन के बाजार में आपको मास्क ही सामान दिलवाएगा। उज्जैन में यह एक अनूठा फैसला लिया गया है ।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने व्यापारियों को बताया कि सोमवार शाम तक गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी जिसके बाद मंगलवार से बाजार खोल दिए जाएंगे। उज्जैन में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक कोरोना स्क्वाड भी बनाए जा रहा है , जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस महकमे के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे । जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग और सहित अन्य सरकारी गाइडलाइन का पालन करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरा सहयोग करेगा लेकिन जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ स्क्वाड कार्रवाई करेगी।
उज्जैन में दर्ज हो चुके हैं 3000 से ज्यादा मामले
उज्जैन में लाॅक डाउन का किस तरीके से लोगों ने उल्लंघन किया है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। उज्जैन में लाॅक डाउन के दौरान पुलिस ने 3000 मुकदमे दर्ज किए हैं ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन और पुलिस में है। यही वजह है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद भी उज्जैन जिला प्रशासन ने औपचारिक रूप से दुकान खोलने के आदेश जारी नहीं किए हैं । मंगलवार से दुकानें औपचारिक रूप से शुरू होगी । यह बात अलग है कि सोमवार को ही दुकानें खुल गई थी। लोगों ने चालू कर व्यापार भी किया। इस दौरान बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली।
एक चौथाई दुकानें खुलेगी
राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उज्जैन में एक चौथाई दुकानें खोली जाएगी। अब जिला प्रशासन किस प्रकार यह रणनीति बनाएगा। यह शाम तक “उज्जैन चर्चा” आपको सही जानकारी के साथ पहुंचा देगा।