अनलाॅक 1- मंगल से लेफ्ट राइट करेगा उज्जैन !

उज्जैन। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शाम को जो गाइडलाइन जारी होगी उसमें उज्जैन को लेफ्ट और राइट के तहत दो भागों में बांट कर मंगलवार से नई गाइडलाइन शुरू की जाएगी। इस प्रकार उज्जैन में व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मंगलवार से व्यापार की सुविधा मिल जाएगी। देखिये विस्तार से पूरी खबर। 

जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के साथ व्यापारिक संगठनों की हुई बातचीत के बाद कई महत्वपूर्ण निष्कर्ष सामने आए हैं। जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार से उज्जैन शहर नए स्वरूप में खुलेगा। उज्जैन में राज्य सरकार ने एक चौथाई दुकान खोलने के निर्देश दिए हैं। उज्जैन में फिलहाल जिला प्रशासन का मन है कि दो भागों में बांट कर डे बाय डे दुकानें खोलने के निर्देश दिए जाएं। मतलब साफ है कि 1 दिन राइट साइड की दुकानें खुलेगी तो दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खोली जाएगी । हालांकि बाजार में घूमते समय मास्क पहनना बहुत जरूरी रहेगा। उज्जैन में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार कोरोना स्क्वाड बनाई गई है। अभी तक उज्जैन में क्राइम स्क्वाड बनाई जाती थी लेकिन कोरोना काल में कोरोना स्क्वाड बनाई गई है, जो पूरे शहर में घूम कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी जो सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों को ₹100 से लेकर ₹1000 तक जुर्माना भी ठोका जाएगा। 

हालांकि सरकारी गाइडलाइन जारी होने में कुछ घंटे का वक्त और लग रहा है। सरकारी गाइडलाइन जारी होने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 

Leave a Reply

error: