उज्जैन। उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर लाॅक डाउन के बाद से ही खड़ी बसों में अचानक आग लगने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। फायर ब्रिगेड के दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया । अब नानाखेड़ा पुलिस इस बात का पता लग रही है कि आग लगी थी लगाई गई थी ?
उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से पल्लवी ट्रेवल्स की कई बसें संचालित होती है इन बसों में आज सुबह आग लगने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस इस मामले की जानकारी हासिल कर रही है कि आग कैसे लगी है ? पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस पूरे मामले में षड्यंत्र की बू नजर आ रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जो भी इस मामले के पीछे कारण रहे होंगे वह आज शाम तक सामने आ जाएंगे, क्योंकि एक ही ट्रेवल्स की अधिकांश बसें जली है इसलिए पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ।
माचिस जलाना मुश्किल तो फिर आग कैसे ?
पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे मामले में दिखाई दे रहा है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जब पड़ताल की तो उन्होंने यह तक कहा कि इस मौसम में माचिस जलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में एक साथ इतनी बसों में आग लग जाना बड़ी बात है।