कोरोना से उज्जैन के बिल्डर की मौत

उज्जैन। उज्जैन के एक नामी बिल्डर की कोरोना से मौत हो गई है। बिल्डर को कोरोना पॉजिटिव आने पर उपचार के लिए इंदौर में भर्ती कराया गया था जहां उनका दुखद निधन हो गया। बिल्डर ढाबा रोड के रहने वाले थे । उनके परिवार में तीन और पॉजिटिव आए थे जिनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई है। 

उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का सिलसिला धीरे-धीरे लगातार सामने आ रहा है। मौत के प्रतिशत में काफी कमी आई है लेकिन अभी भी मृत्यु रुक नहीं रही है। ढाबा रोड पर रहने वाले 48 वर्ष बिल्डर की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई । उनका अंतिम संस्कार भी इंदौर में ही किया गया है । बताया जाता है कि बिल्डर कि पिछले दिनों तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया। इस दौरान बिल्डर और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई , जिसके बाद उनका लगातार इलाज चल रहा था । बिल्डर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । गौरतलब है कि अभी तक उज्जैन में 58 सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है बिल्डर की मौत के बाद सरकारी आंकड़ा 59  हो गया है।

 उज्जैन के ताजा हालात..

उज्जैन में सबसे ज्यादा मौत को रोना से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में हुई है। अभी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज कॉलेज में उज्जैन के 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत ने बताया कि इन 15 में से दो की हालत नाजुक है। सभी 15 मरीज आईसीयू में भर्ती है इनमें से 3 मरीज बाहर के भी बताए जा रहे हैं। इसी प्रकार अमलतास अस्पताल में भी एक कोरोना पॉजिटिव की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

सैम्पलिंग बढाई गई

अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत ने बताया कि लगातार सैंपीलिंग बढ़ाई जा रही है लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि आंकड़ा काफी घट रहा है । कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बात की जाए तो 24 घंटे में केवल 4 मरीज सामने आए हैं जबकि 300 लोगों की टेस्ट किया गया था। श्री रावत के मुताबिक आने वाले समय में और भी अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लगातार सरकारी गाइडलाइन का पालन करें

Leave a Reply

error: