उज्जैन। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने लाॅक डाउन खत्म होने के बाद उज्जैन जिले में अपराधों की रोकथाम को लेकर आवश्यक बैठक शुरू कर दी है। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दिन में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाए जबकि रात में अपराधों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में कल रात बदमाशों ने एक वेयरहाउस में सेंध लगाकर लोडिंग वाहन सहित घी के डब्बे और अनाज पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना को लेकर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। उंडासा में हुई इस वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनकी धरपकड़ के लिए विशेष निर्देश दिए हैं । गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों की बैठक भी ली। इस बैठक में कहा गया कि रात्रि में सघन गश्त की जाए । इसके अलावा रात्रि में घूमने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ भी की जाए । उन्होंने शहर के साथ-साथ देहात में भी सघन गश्त करने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस कप्तान ने दो टूक कहा कि रात्रि के समय पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हमेशा मुस्तैद रहे वे कभी भी आकस्मिक निरीक्षण कर सकते हैं । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह 2 दिन पहले भी देर रात की पड़ताल करने के लिए निकल गए थे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोरोना काल में किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात को नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा पुराने बदमाशों पर भी अनेक प्रकार की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । अभी बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें समझाइश भी दी जा रही है । इसके बाद पुलिस दूसरे चरण में फिर दंडात्मक कार्रवाई करेगी।