उज्जैन। उज्जैन में कोरोना से कांग्रेस नेता की दुखद मौत हो गई है । इस मौत के बाद एक बार फिर लोगों के बीच दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है। उज्जैन में धीरे-धीरे एक बार फिर मौत का आंकड़ा रफ्तार पकड़ रहा है।
धार्मिक नगरी उज्जैन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कम करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है । इसके लिए बार-बार गाइडलाइन भी बदली जा रही है । केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन का भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है लेकिन मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी मालीपुरा में रहने वाले कांग्रेस गोरीशंकर वर्मा नेता का दुखद निधन हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री वर्मा पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसके बाद उन्हें देवास रोड पर स्थित अमलतास अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी दुखद मौत हो गई।
83 वर्ष थी आयु..
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी उम्र 83 वर्ष थी और शुगर सहित अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। यही वजह है कि उनकी रिकवरी नहीं हो पाई। अमलतास अस्पताल के प्रबंधक विजय जाट के मुताबिक कांग्रेस नेता श्री वर्मा शुरू से ही सीरियस चल रहे थे।