राजाधिराज महाकाल का दरबार खुला, हर हर महादेव

उज्जैन। 70 दिनों से बंद राजाधिराज महाकाल का दरबार खुल गया है। महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हो गया है। अपर कलेक्टर और महाकाल मंदिर के प्रशासक सुजान सिंह रावत खुद व्यवस्था संभालते हुए नजर आए। 

तीनों लोकों के स्वामी भगवान महाकाल का दरबार एक बार फिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए 70 दिन पहले मंदिर को बंद कर दिया गया था। अब आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया गया है ।पहले भी पूजा-अर्चना का दौर चल रहा था लेकिन आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था ।भगवान महाकाल के दर्शन करने मात्र से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाती है । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सोमवार सुबह 8 बजे से केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर को चालू कर दिया गया है । महाकाल मंदिर समिति द्वारा 2-2 घंटे का स्लाट बनाया गया है। इसके माध्यम से प्री बुकिंग करवाने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार तिलक, रक्षा सूत्र, प्रसाद आदि पर रोक लगी हुई है।

राजाधिराज के उद्घोष से गूंज उठा महाकाल मंदिर

ऐसा माना जाता है कि राजाधिराज महाकाल तीनों लोगों के स्वामी हैं और उनकी प्रजा उनसे आशीर्वाद लेकर ही सभी क्षेत्रों में सफलता अर्जित कर सकती है। यही वजह है कि राजाधिराज महाकाल सावन के महीने में खुद प्रजा का हालचाल जानने के लिए भी निकलते हैं । ऐसी मान्यता है कि जो लोग भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर नहीं पहुंच पाते हैं उनको दर्शन देने के लिए खुद राजाधिराज महाकाल निकलते हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते सवारी को लेकर भी संशय बना हुआ है। बालाजी मंदिर खुलते से ही भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के उद्घोष के साथ मंदिर को गुंजायमान कर दिया।

एंड्राइड ऐप और टोल फ्री नंबर से बुकिंग

 भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में 8 जून को प्रातः 8:00 बजे से दर्शन व्यवस्था प्रारंभ हो गई है । दर्शन की अनुमति केवल एंड्राइड एप  एवं http://dic.mp.nic.in/ujjain/mahakal/GD/GD_time_slot.aspx और टोल फ्री नंबर 18002331008 पर बुकिंग कराने वालों को ही दी जाएगी । दर्शन की बुकिंग के लिए एंड्राइड एप एवं टोल फ्री नंबर 7 जून की शाम 5 बजे से प्रारंभ हो गई है। इच्छुक दर्शनार्थी प्री बुकिंग करवा कर ही दर्शन कर सकेंगे । सीधे मंदिर आने पर दर्शन नहीं हो पाएंगे ।यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एसएस रावत ने दी ।

महाकाल मन्दिर में दर्शन का समय
श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों को दर्शन सोमवार 8 जून सुुुहब 8 बजे से प्रारम्भ हो गया है। दर्शन तीन स्लॉट में होंगे। पहले स्लॉट का समय प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक, दूसरे स्लॉट में प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और तीसरे स्लॉट में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दर्शन होंगे। तीनों स्लॉट के बीच के समय में सेनीटाइजेशन किया जायेगा। शाम 6 बजे से 7 बजे तक साफ-सफाई आदि करने के बाद दर्शनार्थियों के लिये प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा।


गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिये गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। मन्दिर में पूजन-सामग्री, जल, प्रसाद, अभिषेक, पूजन, कलावा, तिलक पर प्रतिबंध रहेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्थित मन्दिरों में श्रद्धालुओं के लिये दर्शन प्रतिबंधित रहेगा। अन्नक्षेत्र एवं धर्मशाला बन्द रहेगी।


थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से स्क्रीनिंग
मन्दिर में प्रवेश के समय मुख्य प्रवेश द्वार के सामने ही फुट सेनीटाइजेशन मशीन के द्वारा सेनीटाइजेशन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के हाथ धुलवाये जा रहे हैं। नॉन बॉडी टच थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जा रही है। प्रति दो घंटे में श्रद्धालुओं के द्वारा स्पर्श होने वाली रेलिंग व अन्य स्थानों का सेनीटाइजेशन किया जायेगा।

 

Leave a Reply

error: