उज्जैन पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर बताकर आबरू लूटने वाले का फोटो जारी

उज्जैन। कोरोना काल में पंड्या खेड़ी में रहने वाली महिला को सीनियर इंस्पेक्टर बताकर उसकी इज्जत लूटने वाले आरोपी का उज्जैन पुलिस ने फोटो जारी कर दिया है।  जब पुलिस अधिकारियों ने उसकी सोशल मीडिया पर प्रोफाइल देखी तो अधिकारी भी दंग रह गए । आरोपी ने खुद को उज्जैन पुलिस का सीनियर इंस्पेक्टर लिख रखा था। 

कोरोना काल में कई लोगों ने फर्जीवाड़ा भी किया है। कोरोना की आड़ में कानून हाथ में लेकर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही एक मामला चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में सामने आया है। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की पंड्या खेड़ी में रहने वाली 40 वर्षीय विधवा महिला ने सेठी नगर निवासी लंकेश उर्फ आयुष वर्धन और आयुष शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी खुद को उज्जैन पुलिस का सीनियर इंस्पेक्टर बताता था । इसकी आड़ में उसने डरा धमका कर ₹50000 भी ले लिए। इसके अलावा पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म भी किया। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है । एडिशनल एसपी द्विवेदी ने बताया कि आरोपी आयुष के खिलाफ माधव नगर थाने में भी शिकायत होने की जानकारी मिली है। उसके खिलाफ बलात्कार के साथ-साथ छद्म की धाराओं में भी कार्रवाई की गई है। श्री द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर खुद को सीनियर इंस्पेक्टर लिख रखा था।  इसके अलावा खुद के फोटो के साथ प्रोफाइल में रावण का फोटो लगा रखा था । उसने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा था कि वह उसकी नौकरी से बहुत प्यार करता है । इसके अलावा 2018 से उज्जैन में सीनियर इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे यह भी जानकारी हासिल की जाएगी कि उसने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर और कितने लोगों के साथ ठगी की है? श्री द्विवेदी ने बताया कि आरोपी धोखाधड़ी के अलावा कुछ नहीं करता है उसके बारे में और जानकारी उज्जैन पुलिस के हाथ लगी है।

Leave a Reply

error: