आज भी राहतभरी खबर.. उभर रहा है उज्जैन, देखिये कितने पोजीटीव आए

उज्जैन। कोरोना को लेकर उज्जैन में राहत बड़ी खबरें लगातार आना शुरू हो गई है। बुधवार को भी कोरोना पॉजिटिव मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है।

“उज्जैन चर्चा” के माध्यम से सबसे पहले आपको मेडिकल बुलेटिन की जानकारी बताते हैं । उज्जैन में बुधवार को आई रिपोर्ट में चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बताया जाता है कि 269 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है । इनमें से महज चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । उल्लेखनीय है कि मंगलवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। संभावना है कि अब धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मामले थमेंगे लेकिन अभी भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की पूरी आवश्यकता है, अति आवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर जाने के नियम पर का भी पालन करना जरूरी है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें , इसके बाद ही उज्जैन कोरोना की चेन पूरी तरह की जा सकती है। 

Leave a Reply

error: