लाॅक डाउन को लेकर बड़ा बयान सामने आया

दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के उन 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की जहां पर कोरोना वायरस का अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है । इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि देश में नए लाॅक डाउन को लेकर अफवाह चल रही है । फिलहाल नया लाॅक डाउन को लेकर कोई भी योजना नहीं है। इस बयान की पुष्टि गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। बुधवार को भी  मुख्यमंत्रियों के साथ उन्होंने बातचीत की।  इस दौरान सबसे पहले शहीद सैनिकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कोरोना वायरस को लेकर बातचीत हुई ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि देश में कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी सतर्क हो गए हैं । फिलहाल केंद्र सरकार की नए लॉकडाउन को लेकर कोई भी योजना नहीं है। बुधवार की देश की सबसे बड़ी खबर है । 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजरिया से स्पष्ट हो गया है कि अब लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा। अभी तक अफवाह चल रही थी कि राज्यसभा चुनाव की वजह से लॉकडाउन को रोक रखा है जिस तेजी से देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं इसको देखते हुए राज्यसभा चुनाव के बाद फिर लॉकडाउन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी अफवाह पर विराम लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस करने को भी कहा है।

 

Leave a Reply

error: