कोरोना : जावरा में जुर्माना..

रतलाम।  रतलाम जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है।  सुबह मार्केट खुलने से लेकर दोपहर तक लगातार नियम और सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई हो रही है। जावरा में गुरुवार को 111 लोगों पर जुर्माना हुआ। 

 रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ स्पाट फाइन की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को जावरा में तहसीलदार नित्यानंद पांडे के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि जो भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने सहित सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करता है, उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा गंभीर मामलों में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाए। इसी कड़ी में जावरा में प्रशासनिक अमले ने 111 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। इस दौरान ₹14500 की अर्थदंड वसूली हुई । जावरा में 50 बैड के कोविड अस्पताल को भी शुरू किया जा रहा है।  जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रतलाम जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है । इसके अलावा पुलिस महकमा भी जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। 

Leave a Reply

error: