ब्रेकिंग : माधवनगर अस्पताल से कोरोना संदिग्ध भागा

उज्जैन। कोरोना के लक्षण के आशंका के चलते माधव नगर अस्पताल में सुबह 11 बजे एक व्यक्ति भर्ती हुआ था जो दोपहर 3:00 बजे अस्पताल से भाग निकला। इस खबर के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। पूरी खबर देखिए। 

उज्जैन के माधव नगर अस्पताल को कोविड-19 के उपचार के लिए तैयार किया गया है । यहां पर कोरोना संदिग्ध मरीजों को भी रखा जाता है ।अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 11:00 बजे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को कोरोना के लक्षण की आशंका के चलते आई वार्ड में भर्ती कराया गया था। वर्तमान में इस वार्ड में 5 मरीज और भर्ती है । दोपहर करीब 3:00 बजे उक्त व्यक्ति अस्पताल से भाग निकला। जब अस्पताल के कर्मचारियों के इस बात की जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया ।।इसके बाद अस्पताल के बाहर और आसपास के क्षेत्र में उसे ढूंढने की कोशिश भी की गई लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष थी और वह खुद को वीडियो कोच बस का चालक बता रहा था । इस संबंध में जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन अटेंड नहीं किया गया । हालांकि अस्पताल में भर्ती मरीजों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।  उनका कहना है कि वीडियो कोच बस का चालक जो कि कोरोना संदिग्ध था उनके साथ भर्ती था लेकिन दोपहर 3 बजे भाग निकला उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने की बात सामने आई थी। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से यह बात सामने आई है कि मरीज का सैंपल ले लिया गया था और शाम 4:00 बजे उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। इस खबर के बाद राहत की सांस आई है।  हालांकि की खबर सामने आने के बाद शाम 7:45 बजे उक्त संदिग्ध व्यक्ति को एक बार फिर पकड़ कर अस्पताल लाया गया। अभी वह माधव नगर अस्पताल में भर्ती है। 

फोन पर अधिकारियों को अस्पताल से भागने के बारे सफाई देता मरीज

Leave a Reply

error: