उज्जैन में कोरोना काल के बीच वीआईपी योग..

उज्जैन। योग दिवस के अवसर पर मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत अपने घर पर ही योग किया। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार दिनचर्या को ढालने की अपील भी की है ।

केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने नियमित रूप से योग करते हैं। उन्होंने योग दिवस के अवसर पर ट्विटर पर योग करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है । केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के अलावा उज्जैन के पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने भी अपने घर पर ही योग किया। इसके अलावा अन्य वीआईपी योग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। योग दिवस उत्साहवर्धन करने के लिए तस्वीरें पोस्ट की जाती है।  गौरतलब है कि कोरोना काल में योग की उपयोगिता भी काफी हद तक बढ़ रही है। यही वजह है कि घर घर में योग किया जा रहा है। 

Leave a Reply

error: