उज्जैन। उज्जैन में रविवार को भी राहत देने वाली खबर सामने आई । उज्जैन शहर के चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि एक बड़नगर की शिक्षक कॉलोनी का कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। कुल मिलाकर रविवार को 471 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें मात्र 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस में द्वारा लगातार के खिलाफ चल रही जंग में अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है । इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में जुटा हुआ है ।हालांकि पूरे मामले में चिंता की बात यह है कि नए नए इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं यही वजह है कि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और खुद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह कंटेनमेंट एरिया में जाकर संक्रमण फैलने की वजह ढूंढ रहे हैं ।