फ्रीगंज की पॉश कॉलोनी में पहुँचा कोरोना

उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में धीरे-धीरे ही सही लेकिन  कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं । मौसम में हो रहे लगातार बदलाव की वजह से भी कोरोना का डर बना हुआ है। अभी भी लोगों को काफी सतर्क और सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है। 

देशभर में जिस तरीके से कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है । उससे चिंता लगातार बनी हुई है। उज्जैन में पिछले कई दिनों से शून्य का आंकड़ा सामने आ रहा था लेकिन फिर दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ गए। सबसे हैरत वाली बात यह है कि फ्रीगंज के पॉश कॉलोनी आजाद नगर में एक मामला सामने आया है। दूसरा मामला मक्सी रोड के जाल कंपाउंड इलाके का है।  हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि 867 मामलों में से दो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं लेकिन अब उनकी हिस्ट्री निकाली जाएगी और जिन लोगों के वे संपर्क में आए हैं उनका भी टेस्ट किया जाएगा। जब तक उज्जैन शहर में एक भी मामला सक्रिय है, तब तक सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर हम उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर इंदौर जिले की बात करें तो यहां पर हातोद नामक गांव में एक साथ 27 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने गांव में लाॅक डाउन कर दिया है। यह भी माना जा रहा है कि मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है।  उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा सभी धार्मिक स्थल खोलने और चाय-नाश्ते की दुकान को लेकर मंगलवार को राहत भरा आदेश निकाला है। इसके तहत अब सरकारी गाइडलाइन के अनुसार शहर के सभी धार्मिक स्थल बुधवार से खुल जाएंगे। इसके अलावा चाय नाश्ते की दुकान भी शाम तक चालू रहेगी।  ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में कोरोना से 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

news updating..

 

Leave a Reply

error: