उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में बुधवार को भी राहत देने वाली कोरोना रिपोर्ट आई है। कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक एक ही पॉजिटिव निकला है। बताया जाता है कि लगभग 800 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इनमें से 400 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है । इनमें एक ही पॉजिटिव निकला है। अभी 400 सैंपल की रिपोर्ट आना और भी बाकी है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। बताया जाता है कि जो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उनकी हिस्ट्री के सैंपल भी लिए गए हैं उनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है ।
उल्लेखनीय है कि धीरे धीरे कोरोना महामारी से उज्जैन बाहर निकलता जा रहा है लेकिन अब कोरोना की वजह से व्यापारी मुसीबत में है । कोरोना के कारण बाजार का व्यापार ठप हो गया है, जिसकी वजह से व्यापारी आत्मघाती कदम तक उठाने लगे हैं । गीता कॉलोनी में रहने वाले सुशील कुमार नामक एक व्यापारी ने बुधवार को खुदकुशी कर ली । सुशील कुमार मावे का व्यापार करते थे और लाॅक डाउन तथा कोरोना की वजह से व्यापार पूरी तरह ठप पड़ा था । व्यापारी सुशील कुमार पर लाखों रुपए कर दिया था। इस वजह से बेहद परेशान रहते थे । उज्जैन जिले में संभावत: कोरोना की वजह से आत्महत्या का पहला मामला है।