भोपाल ( सूरज मेहता )। मार्कशीट के इंतजार में बैठे छात्र छात्राओं के लिए यह खबर झटका देने वाली है । महाविद्यालय की ओर उच्च शिक्षा तकनीकी परीक्षा प्रमोशन का वादा अचानक शासन ने बदल दिया है अब परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यूजीसी द्वारा परीक्षा आयोजित होने की जानकारी लगते ही आरजीपीवी ने भी उसका अनुसरण कर दिशा निर्देश का ओर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय ले लिया है। कोरोना के भय से परीक्षा निरस्त करने और प्रमोशन का आदेश 15 दिन पहले जारी हुआ था जिसे आज बदल दिया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किल बाहर चले गए परिक्षार्थियों की होना है। पहले जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अब सबके लिए फजीहत बन गया है। राहत सिर्फ इतनी है कि प्रेक्टिकल ओर थ्योरी एक्ज़ाम ऑनलाइन होगी । उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश का कोई भी उच्च शिक्षण संस्थान यूजीसी से बाहर नहीं है। यूजीसी ने सितंबर में परीक्षा कराने के लिए कहा है तो परीक्षाएं ली जाएंगी। इसमें मुद्दा ये है कि विद्यार्थियों को पूरा समय मिले। इसलिए यूजीसी ने सितंबर में परीक्षाएं कराने के लिए कहा है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कुलपतियों से चर्चा हो चुकी है। जल्द ही परीक्षा की तारीखें और टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।