उज्जैन: रविवार को बहाना नहीं केवल डंडा चलेगा..

उज्जैन । कोरोना काल में उज्जैन जिले में कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा लाखों लोगों को भुगतना पड़ रहा है । यही वजह है कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा, केवल कानून का डंडा ही चलेगा। अगर रविवार को किसी ने लापरवाही बरती तो जिला प्रशासन और पुलिस महकमा उसे नहीं छोड़ेगा। यह चेतावनी ही नहीं बल्कि रविवार को होने वाली कार्रवाई का आगाज है।

उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूरी रणनीति बनाई गई है। उज्जैन की नगरीय सीमा को पूरी तरह लॉक डाउन की जद में ले लिया गया है । इस दौरान शहर के सारे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक केवल दवाओं की दुकान के साथ-साथ अस्पताल और अखबार के हाॅकर तथा मीडिया कर्मियों को छोड़कर कोई भी सड़क पर दिखाई नहीं देगा, जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महकमा सुबह से ही सड़कों पर उतर कर ऐसे लोगों की भी खबर लेगा जो वाकिंग करने के लिए निकलते हैं। टोटल लॉकडाउन के जरिए का बहाना भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा जो सरकारी गाइडलाइन बनाई गई है उसका पुलिस पूरी तरह पालन कराएगी । इसके लिए नगर सेना के जवान से लेकर आला अधिकारी तक फील्ड में डटे रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग जीतना बेहद जरूरी है इसके लिए आम लोगों को सहयोग भी करना पड़ेगा। जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के अंदर घर से बाहर निकलने की कोशिश नहीं करें। 

Leave a Reply

error: