सावधान! घर से निकलने का ख्याल दिमाग से निकाल देना, एसपी खुद सड़क पर

उज्जैन । अगर आपके मन में यह ख्याल है कि आपकी पुलिस विभाग में थोड़ी पहचान है और कोई भी पहचान वाला आपको नियम तोड़ने पर सजा नहीं देगा, तो यह आपकी भूल है। उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह खुद सड़क पर उतरे हैं । वे खुद लोगों को चेक कर रहे हैं। इसके अलावा उज्जैन में लगातार कार्रवाई भी हो रही है, इसलिए अभी घर से निकलने का विचार भी दिमाग से निकाल दीजिए। 

उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने टोटल लॉकडाउन घोषित किया है। इसी के चलते पुलिस विभाग के आला अधिकारी खुद चेकिंग अभियान चला रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह खुद सड़क पर लोगों को चेक कर रहे हैं। जहां भी कोई नियम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर तमाम ऊंचे ओहदे पर बैठे अधिकारी कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हो गए हैं। यही वजह है कि रविवार को शहर में पूरी तरह लॉक डाउन सफल दिखाई दे रहा है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, धारा 188 के तहत प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि अधिकांश लोग नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से शहर में लगातार कोरोना फैल रहा है। उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह खुद मैदान संभाले हुए है। वे लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में दौरा कर रहे हैं । यही वजह है कि पुलिस महकमे में पहचान और सिफारिश भी काम नहीं आ रही है । पुलिस कप्तान ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे सरकारी गाइडलाइन का पालन कर खुद के साथ-साथ समाज के लिए भी एक अच्छा संदेश दें। 

Leave a Reply

error: