उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए उज्जैन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस महकमा भी काफी सक्रिय हो गया है। बुधवार को पुलिस, प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की 3 घंटे तक बैठक चली । इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं । ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिर कोरोना को कंट्रोल करने के लिए पूरी मशक्कत की जाएगी ।
सवाल 1- कैसे फैल रहा है उज्जैन में कोरोना ?
उत्तर- उज्जैन में जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं उनकी हिस्ट्री देखने पर यह पता चल रहा है कि वे अधिकांश इंदौर और भोपाल सहित अन्य शहरों से उज्जैन पहुंचे । इसके बाद यहां के लोगों को उन्होंने संक्रमित कर दिया। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा इस बात को लेकर भी मंथन किया जा रहा है कि उज्जैन जिले की चेकपोस्ट पर मेडिकल परीक्षण के बाद ही एंट्री दी जाए लेकिन उज्जैन आने वाले लोगों की संख्या की तादाद बहुत अधिक है इसलिए और भी कई बिंदुओं पर विचार चल रहा है ।
सवाल दो- होम क्वॉरेंटाइन को लेकर क्या इंतजाम किए जाएं ?
निर्णय- होम क्वारेंटाईन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने एक बड़ा निर्णय लिया है। अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार से होम क्वॉरेंटाइन लोगों को चेक करने के लिए 10 पार्टियां बनाई गई है जिसमें पुलिस , राजस्व विभाग के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहेंगे, जो होम क्वारेंटाईन लोगों को रोज दो बार चेक करेंगे।
सवाल- कोरोना को कैसे कंट्रोल किया जाए ?
निर्णय- कोरोना को कंट्रोल करने के लिए फीवर क्लिनिक विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है । इसके अलावा होम क्वारेंटाईन लोगों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है । कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों के साथ साथ उन से जुड़े लोगों को भी बड़ी संख्या में होम क्वारेंटाईन किया जाएगा।
सवाल- इसके बाद भी पोजिटिव संख्या नहीं थमी तो ?
उत्तर- वर्तमान में सरकार ने हफ्ते में 2 दिन लॉकडाउन की घोषणा की है अगर सभी इंतजामों के बावजूद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती है तो फिर छोटे-छोटे हिस्सों में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि अभी नाग पंचमी है और सावन का पर्व चल रहा है जिसे देखते हुए एकदम लॉक डाउन का निर्णय भी नहीं लिया जा सकता है। हालांकि आने वाले 3 दिन बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे।