Operation clean : “लाला” के मकान पर चला बुलडोजर

उज्जैन । उज्जैन में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गुंडों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन के तहत उनकी आर्थिक कमर तोड़ी जा रही है। इसी के तहत उज्जैन जिले के नागदा में सलमान लाला उर्फ लाला पिता शेरू लाला के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया। आज सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लाला के घर पर बुलडोजर चलाया गया।

बताया जाता है कि सलमान लाला ने हाल ही में यह बंगला बनाया था। लाला के खिलाफ  दर्जनभर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और वर्तमान में वह जेल की हवा खा रहा है। इसके पहले पुलिस उज्जैन में इमरान और बिल्ला के मकान को भी गिरा चुकी है देखिए सलमान लाला के अपराधों की लिस्ट-

*4.सलमान लाला पिता शेरूलालाला जाति मुस 27 साल निवासी राजीव कालोनी नागदा*
क्र अपराध क्रमांक धारा थाना
1 345/20.06.19 307,120 बी,34 भादवि नागदा जिला उज्जैन
2 342/19.6.19 294,506, भादवि नागदा जिला उज्जैन
3 509/25.09.08 294,323,506,34 भादवि नागदा जिला उज्जैन
4 264/26.07.10 452,323,294,506,34 भादवि नागदा जिला उज्जैन
5 66/30.3.10 294,323,506 भादवि बिरलाग्राम जिला उज्जैन
6 205/22.5.09 323,294,506 भादवि खाचरोद जिला उज्जैन
7 311/27.6.19 353,427,34 भादवि खाचरोद जिला उज्जैन
8 312/19.9.11 307,386,34 भादवि खाचरोद जिला उज्जैन
9. 360/18 379 भादवि थाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर
10 187/2020 307 भा.द.वि. 25,27 आर्स थाना नागदा जिला उज्जैन
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही थाना नागदा जिला उज्जैन
1. इस्त 156/21.4.19 110 crpc 293/1.5.19
2. इस्त 38/30.7.19 41(2)110 crpc 38/30.1.2020

Leave a Reply

error: