रतलाम । रतलाम एसपी गौरव तिवारी के नेतृत्व में पूरे जिले में ऑपरेशन मुक्ति चलाए जा रहा है । इस ऑपरेशन के तहत जावरा के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक कुख्यात बदमाश के तीन ढाबों पर बुलडोजर चलाया गया जिसकी वजह से माफिया का 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ऑपरेशन मुक्ति के तहत जावरा के औद्योगिक थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई हुई। इसी थाना क्षेत्र के बदमाश छप्पू खां के तीन ढाबों पर बुलडोजर चलाया गया । पुलिस अधिकारियों का अनुमानित आकलन है कि माफिया को इससे ₹60 लाख का नुकसान हुआ है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में पहले भी रतलाम जिले में कई अभियान चल चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप एक बार फिर अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जिले में गुंडों की हिट लिस्ट तैयार कर ली गई है। उनकी आर्थिक कमर तोड़ने के लिए अवैध धंधों से हासिल की गई संपत्ति पर पुलिस प्रशासन के माध्यम से कार्रवाई हो रही है । पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं । यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।