उज्जैन । उज्जैन में 3 दिनों से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक आने की वजह से हड़कंप मच गया था । शुक्रवार को थोड़ी राहत देने वाली खबर आई है । शुक्रवार को लगभग एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मामले ही सामने आए हैं।
शुक्रवार को जिला प्रशासन को उम्मीद थी कि आंकड़ा 2 दर्जन के आसपास आ सकता है लेकिन राहत देने वाली खबर आई है महज एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव ही मामले सामने आए । गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी शुक्रवार को दिन आए थे । उन्होंने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली थी। इसके अलावा यह भी निर्देश दिए थे कि आने वाले कुछ दिनों तक और कोरोना को लेकर स्थिति भांप ली जाए, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी । इसके अलावा उज्जैन शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए सौ बेड बढ़ाने के निर्देश भी जारी हो चुके हैं। उज्जैन में कलेक्टर और एसपी की सख्ती का असर भी दिखने लगा है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को अस्थाई जेल में भेजा जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन का डंडा चलने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटना शुरू हो गई है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।