मुख्यमंत्री के संपर्क में आए कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट आई

उज्जैन/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए मंत्रियों की भी टेस्टिंग कराई जा रही है। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री मोहन यादव की भी रिपोर्ट आ गई है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिवराज सरकार के मंत्रियों में हड़कंप मच गया है । हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों से वन टू वन  बातचीत की थी। गौरतलब है कि सरकार के एक मंत्री पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पॉजिटिव आने के बाद यह भी अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट जरूर कराएं । उनके संपर्क में आए मंत्रियों के टेस्ट भी किए जा रहे हैं । इसी बीच उज्जैन दक्षिण के विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहन यादव की रिपोर्ट भी आ गई है। वे कोरोना नेगेटिव आए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई बार मिल चुके हैं । वे वन टू वन  चर्चा में भी शामिल हुए थे। कैबिनेट मंत्री मोहन यादव वर्तमान में राजगढ़ की यात्रा पर है। उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

उज्जैन चर्चा” के वीडियो बुलेटिन के लिए नीचे दी गई यूट्यूब लिंक पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करें..

Leave a Reply

error: