Operation clean: मकान ही नहीं “मंसूबे” भी तोड़ रही है उज्जैन पुलिस

उज्जैन। उज्जैन पुलिस का गुंडों के खिलाफ “ऑपरेशन क्लीन” लगातार आगे बढ़ रहा है । पुलिस गुंडों के केवल मकान ही नहीं तोड़ रही है बल्कि उनके “मंसूबों” को भी नेस्तनाबूत कर रही है ताकि भविष्य  में वे अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने से पहले 10 बार सोचे..।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद उज्जैन पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन को शुरू किया था । इस ऑपरेशन क्लीन के तहत सबसे पहले इमरान उर्फ बिल्ला निवासी विराटनगर के मकान पर बुलडोजर चलाया गया। दूसरी कार्रवाई नागदा के सलमान लाला के घर पर हुई। इसके बाद तीसरी कार्यवाही फिर चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में हुई। इसी थाना क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात बदमाश ओम जाटवा के सागर कॉलोनी और गंगा नगर स्थित मकान पर बुलडोजर चलाया गया ।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुंडागर्दी खत्म करने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की अचल संपत्ति और अवैध रूप से हासिल की गई प्रॉपर्टी पर प्रहार करना बेहद जरूरी है ।उनकी आर्थिक कमर टूटने के बाद ही वे अपराधिक दुनिया से तौबा करेंगे । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ हत्या सहित 40 से ज्यादा मामले उज्जैन जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है । वर्तमान में हो हत्या के मामले में जेल की हवा खा रहा है । उसके द्वारा अवैध रूप से मकान बनाए गए थे जिसे नगर निगम और जिला प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया है ।पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक और बड़ी बात कही कि यह अभियान जारी रहेगा। इस अभियान की हिट लिस्ट तैयार हो गई है जिसमें शहर के कई गुंडों  के नाम शामिल है।

Leave a Reply

error: