उज्जैन की उद्योगपुरी में जिस्मफरोशी का “उद्योग”

उज्जैन। उज्जैन के मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में जिस्मफरोशी का उद्योग चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने 8 पुरुषों के साथ दो महिलाओं को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। देखिए पूरी रिपोर्ट। 

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को रविवार को लॉकडाउन के दौरान सूचना मिली थी कि मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में दोना पत्तल का उद्योग चलाने वाले परवेज के गोदाम में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस कप्तान ने सीएसपी पल्लवी शुक्ला को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद पवासा थाना प्रभारी मनेंद्र सिंह गौतम के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई की । पुलिस ने उद्योगपुरी से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 8 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है। मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली है। 

तराना और नगरकोट की महिला गिरफ्तार

पवासा थाना प्रभारी गौतम ने बताया कि जिस्मफरोशी के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला तराना की रहने वाली है जबकि दूसरी महिला उज्जैन के नगरकोट की रहने वाली है। एक महिला की उम्र लगभग 21 वर्ष है जबकि दूसरी महिला 26 साल की है । दोनों महिलाओं के बारे में पुलिस ने जब जानकारी हासिल की तो पता चला कि एक तो ऑनलाइन थे जबकि दूसरी विवाहित है।

उज्जैन में जमकर फल-फूल रहा है गोरखधंधा

धार्मिक नगरी उज्जैन में जिस्मफरोशी का गोरख धंधा तेजी से फल-फूल रहा है ।शहर की कई कालोनियों में भी लगातार यह गौरखधंधा चलने की शिकायतें मिल रही है। ऐसी स्थिति में पुलिस अब बड़े स्तर पर कार्रवाई करने की रणनीति बना रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी माफियाओं के खिलाफ अभियान में इस बिंदु को भी जोड़ा जाएगा । 

नीचे दी गई  you tube लिंक पर subscribe जरूर करे ताकि विडियो बुलेटिन भी आप तक पहुंच सके।

पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट

Leave a Reply

error: