उज्जैन: शेयर बाजार में नुकसान ने ली जान, सुसाइड नोट में गुंडों के नाम

उज्जैन। कोरोना के कारण शेयर बाजार पूरी तरह टूट गया है.. इसका खामियाजा निवेशकों को भुगतना पड़ रहा है.. उज्जैन के निवेशक में शेयर बाजार में नुकसान के चलते जान दे दी.. उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें इंदौर के कुछ गुंडों के नाम का उल्लेख है जो उसे लगातार परेशान कर रहे थे। 

 

उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जानकी नगर में रहने वाले आकाश चौहान पिता सुरेश चौहान 38 साल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक आकाश को शेयर बाजार में काफी नुकसान हुआ था, इसी के चलते वह लगातार परेशान चल रहा था। उसे लगभग ₹7 लाख खर्च देना था। इस दौरान इंदौर के कुछ गुंडे भी उसे धमकी दे रहे थे।

जीवाजीगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आकाश चौहान ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।  इसमें कुछ लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है । इसमें इंदौर के भी कुछ लोगों के नाम हैं जो पिछले दिनों आकाश के घर पहुंचे थे, उसे धमकियां दी थी। इसी वजह से वह लगातार डिप्रेशन में चल रहा था। आकाश ने आत्महत्या करने से पहले जो पत्र लिखा है उसमें माता-पिता से अटूट प्रेम करने की बात लिखी है। इस भावुक पत्र में परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर अपनी भावनाएं प्रकट की है। बताया जाता है कि आकाश के विकास सुरेश चौहान रेडीमेड से जुड़ा व्यापार करते हैं। इस घटना ने पूरे जानकीनगर में शोक की लहर है। कोरोना के वजह से सबसे ज्यादा असर शेयर बाजार पर पड़ा है। इसके अलावा प्रॉपर्टी बाजार भी टूट गया है। बाजार में लोग केवल जरूरतों का सामान खरीद रहे हैं । ऐसी स्थिति में निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

Leave a Reply

error: