उज्जैन। उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह को कोरोना के मामूली लक्षण ट्रेस हुए हैं जिसके बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही थी जिसकी वजह से पहले चरण में ही कोरोना ट्रेस हो गया।
कोराना योद्धा के रूप में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह लगातार पॉजिटिव मरीजों के परिजनों से हिस्ट्री तलाशने के लिए जाते रहे हैं। इसके अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लगातार फील्ड में डटे हुए हैं। इसी बीच बुधवार को उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें बिल्कुल हल्के लक्षण बताए गए हैं। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सलाह पर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है । वे फिलहाल बंगले पर ही है और वहीं से सुरक्षा इंतजामों को लेकर तमाम निर्देश दे रहे हैं । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि फील्ड में लगातार रहते हुए वे आमतौर पर कुछ दिनों में टेस्ट करवाते रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि मामूली से लक्षण आने के बाद भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने यह भी कहा कि माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा । उज्जैन पुलिस जिस प्रकार से अभी तक कार्य करती आई है उसी तरीके से आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा।