उज्जैन। आखिरकार उस बीजेपी नेता के खिलाफ महाकाल थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है जिसकी वजह से कई वीआईपी कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका में आ गए जबकि कुछ वीआईपी तो संक्रमित भी हो गए । महाकाल पुलिस ने तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी के दौरान देसाई नगर में रहने वाले बीजेपी के युवा नेता और पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। इन बीजेपी नेता को सैंपल के बाद क्वॉरेंटाइन रहना था लेकिन वे सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हुए उत्साह में सवारी में शामिल होने के लिए पहुंच गए। इस दौरान वे कई वीआईपी के संपर्क में आए। उनके सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हुआ है । सरकारी गाइडलाइन उल्लंघन करने के मामले में महाकाल थाना पुलिस ने तहसीलदार श्रीकांत शर्मा की शिकायत के आधार पर तीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज की है । उल्लेखनीय है कि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह कार्रवाई के संकेत दे चुके थे। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने भी सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई थी। मुकदमे में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद बीजेपी नेता राम घाट पर घूमते हुए दिखाई दिए। इसी के चलते लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है ।गौरतलब है कि बीजेपी के नेता के पॉजिटिव होने की खबर के बाद हड़कंप गया था। इस खबर के बाद उनके संपर्क में आए बीजेपी के नेताओं ने टेस्ट कराया। इसी टेस्ट के परिणाम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पॉजिटिव पाए गए। उनके अलावा पुलिस अधिकारी और मीडिया कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।