उज्जैन में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं पॉजिटिव

 

उज्जैन।  धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार स्थिरता बनी हुई है उज्जैन में डेढ़ दर्जन से ज्यादा रोज मामले सामने आ रहे हैं ।सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिन इलाकों में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आए थे अब उनमें भी मामले सामने आ रहे हैं। यही चिंता का विषय है। इसका सीधा मतलब है कि शहर में अभी भी कोरोना की लंबी चेन है, जो लगातार अलग-अलग इलाकों से सामने आ रही है। उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा लगातार चेन तोड़ने की कोशिश की गई है लेकिन शहर में चेन पूरी तरह नहीं टूट पाई है। उज्जैन शहर में 18 मामलों के साथ-साथ महिदपुर में एक और मामला आया सामने आया है । इस प्रकार  शुक्रवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए।

सबसे राहत देने वाली बात यह है कि अभी मौत का आंकड़ा फिलहाल थमा हुआ है। शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों में स्थिरता बनी रहने की वजह से धार्मिक आयोजनों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। गणेश उत्सव को लेकर भी सरकारी गाइडलाइन जारी हो गई है। इसके अलावा अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर भी अधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। शहर में रोज बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान बनाए जा रहे हैं।  इसके अतिरिक्त मुकदमा दर्ज कर अस्थाई जेल में भी भेजा जा रहा है। इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिसका खामियाजा दूसरे लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। 

 

Leave a Reply

error: