भारत के सबसे युवा डीआईजी..

भोपाल। आखिरकार आईपीएस सचिन कुमार अतुलकर देश के सबसे युवा डीआईजी बन गए हैं। उन्हें सबसे पहले मध्य प्रदेश के सबसे बड़े गवालियर रेंज का प्रभार मिला है । इसके अलावा उनके पास और भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं। 

21 साल की उम्र में आईपीएस की परीक्षा क्रैक करने वाले आईपीएस सचिन कुमार अतुलकर देश के सबसे युवा डीआईजी बनकर ग्वालियर की कमान संभालने वाले हैं ।भोपाल से उन्हें ग्वालियर की जवाबदारी मिल गई है । गौरतलब है कि ग्वालियर में विधानसभा उपचुनाव होना है ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण है। इसी बिंदु को दृष्टिगत रखते हुए दबंग आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । सबसे कम उम्र में आईपीएस बनने वाले सचिन कुमार देश के सबसे कम उम्र के डीआईजी है। इसके अलावा उनके पास सहित अन्य कई महत्वपूर्ण प्रभार भी है जिनकी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। संभवतः मध्य प्रदेश के यह एकमात्र ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जिनके पास आधा दर्जन से अधिक  जिम्मेदारी है। 

Leave a Reply

error: