डीआईजी के पहुंचने से पहले एनकाउंटर के चर्चे पहुंचे..

भोपाल। दबंग आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट होने की वजह से उन्हें ग्वालियर की कमान सौंपी गई है। उज्जैन, बालाघाट में आईपीएस अधिकारी ने कई एनकाउंटर किए । इस दौरान उनके चर्चे पूरे मध्यप्रदेश की नहीं बल्कि देश में हुए। 

एनकाउंटर के नाम से ही बदमाशों के हौसले पस्त हो जाते हैं। एनकाउंटर के मामले में आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर का नाम काफी जोरों पर रहा है । उन्होंने लगभग एक दर्जन एनकाउंटर किए हैं। पूर्व की कमलनाथ सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें रिवाल्वर भी रिवॉर्ड स्वरूप दी थी। इसके अलावा शिवराज सरकार में भी वे कई पुरस्कार ले चुके हैं। आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर निष्पक्ष और तेजतर्रार अफसरों में गिने जाते हैं। उनकी शारीरिक दक्षता और गठीला शरीर देखकर अभिनेता भी अचरज में पड़ जाते हैं।  फिल्म अभिनेता सलमान खान भी आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार से काफी प्रभावित हुए हैं । पूर्व में उनकी मुलाकात बॉडी बिल्डिंग शो के दौरान मुंबई में हो चुकी है । आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार को इसलिए भी ग्वालियर की कमान सौपी गई है क्योंकि वहां पर उपचुनाव होना है।

जहां भी जाते हैं वहां रिकॉर्ड बनाते हैं

आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को जिस भी जिले में पदस्थ किया जाता है, वहां पर उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ एनकाउंटर के रिकॉर्ड बनाए हैं। उज्जैन में सचिन कुमार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में इतने एनकाउंटर किए हैं जो अभी तक उज्जैन जिले में आजादी के बाद से किसी भी पुलिस अधीक्षक नहीं किए थे ।  ग्वालियर में भी आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की डीआईजी के रूप में पोस्टिंग को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां भी कोई बड़ा रिकॉर्ड बनेगा। 

Leave a Reply

error: