धन्यवाद कलेक्टर साहब..यह माफिया नहीं तो क्या है ₹6 का सिरप 225 में !

उज्जैन। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उसमें रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं उज्जैन में ₹6. 25 पैसे का एक मल्टीविटामिन सिरप तैयार हो रहा था जो बाजार में ₹225 की बोतल के रूप में बिक रहा था.. यह माफिया नहीं तो और क्या है धन्यवाद कलेक्टर साहब।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन में एक अलग ही प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। उज्जैन के उद्योगपुरी इलाके में जब गज मार्क नामक उद्योग पर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने छापामार कार्रवाई की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ । यहां पर उन कंपनियों की दवाएं भी तैयार की जा रही थी जिनका कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं मिला है । बताया जाता है कि फैक्टरी संचालक उमेश मनडोरिया द्वारा मौखिक अनुबंध के आधार पर ही कई कंपनियों की दवाएं तैयार की जा रही थी। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि जो सिरप 6 रुपए 25 पैसे में तैयार हो रहा था, वह बाजार में ₹225 एमआरपी पर बिक रहा था। इतना ही नहीं 7 रुपए 25 पैसे में जो मल्टीविटामिन कैप्सूल उद्योग में तैयार हो रहे थे वह बाजार में ₹225 के हिसाब से बिक रहे थे । कुल मिलाकर मल्टीविटामिन के नाम पर जो ग्राहकों के साथ ठगी की जा रही थी, वह चौंकाने वाली है । इतना ही नहीं फैक्ट्री संचालक द्वारा 6 और ₹7 में जो माल उपलब्ध कराए जा रहा था उसमें भी मुनाफा कमाया जा रहा था। इस पूरे मामले को लेकर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा भी बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है। संभावना है कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

error: