रतलाम के तीन परिवार थे निशाने पर, साइको पर ईनाम बढ़ा

रतलाम।  लूटपाट करने के लिए 6 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाला साइको दिलीप देवल के निशाने पर रतलाम के 3 परिवार थे। अगर पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा नहीं करती तो संभवत 3 परिवारों पर और भी मुसीबत आ सकती थी।

रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी की मेहनत की वजह से रतलाम के कई परिवारों का संकट टल गया है । दूसरी तरफ दिलीप देवल को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी तरह जाल बिछा दिया है । आरोपी दिलीप पर पहले ₹30000 का इनाम रखा गया था जिसे अब बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया है। आरोपी दिलीप देवल को पकड़ने के लिए हथियारों से लैस होकर पुलिस टीम घूम रही है। आरोपी दिलीप हमेशा 10 राउंड वाली माउजर अपने साथ रखता है। ऐसी स्थिति में दिलीप और पुलिस के बीच मुठभेड़ की आशंका भी बनी हुई है जिसके चलते आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। 

Leave a Reply

error: