🟡 *उज्जैन पुलिस की अवैध भू माफिया पर बड़ी कार्रवाई।* 🟡 *बिना अनुमति के किया जा रहा था अवैध निर्माण।* 🟡 *एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज* । उज्जैन। जिला कलेक्टर *श्री आशीष सिंह* व पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में चलाएं जा रहे संयुक्त अभियान के अंतर्गत भू माफिया पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में भू माफिया के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई हैं जिसका विवरण इस प्रकार है *थाना पंवासा* अपराध क्रमांक 138/20,140/20,226/20,65/20 *थाना नागझिरी* के अपराध क्रमांक 366/20,367/20, *थाना चिमनगंज* के अपराध क्रमांक 1233/20,1234/20,1235/20,1236/20 धारा मध्यप्रदेश नगर पालिका (कालोनाईजर का रजिस्ट्रीकरण निर्वन्धन तथा शर्ते नियम 1998 तथा म, प्र. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 ग के तहत कार्यवाही की गई है।निमनवासा तहसील उज्जैन, गलपुरा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 400/1/1 रकबा 0.100 हेक्टर ,सर्वे क्र 189/4/2/1 रकबा 0941 हेक्टेयर सर्वे क्र 400/2/1,सर्वे क्र 15/2 आदि भूमि पर निवासीगण निमनवासा, उज्जैन के द्वारा बिना नगर निगम की अनुमति के एवं बिना कालोनाईजर लाइसेंस प्राप्त किये एवं बिना भूमि का व्यपवर्तन कराये अवैध कालोनी निर्माण करने के उद्देश्य से कृषि भूमि का उप विभाजन कर भूखण्डो के रुप मे अवैध रूप से कृष्णधाम, मयंक परिसर, निमनवासा , मारुती परिसर आदि कालोनीयो के नाम से विक्रय पत्रों का संपादन करने के लिये मध्यप्रदेश नगर पालिका (कालोनाईजर का रजिस्ट्रीकरण निर्वन्धन तथा शर्ते नियम 1998 तथा म, प्र. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 (ग) के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की कार्यवाही कि गई । प्रकरण में आरोपी गण मूल निवासी उज्जैन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।