पांच पत्थरबाजों पर रासुका, दो महिलाएं भी गिरफ्तार

उज्जैन।  भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली पर पथराव करने वाले पांच लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा पत्थरबाजी के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। 

https://youtu.be/R1kZExRXhFg

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के समर्थन में रैली निकाली जा रही थी।  यह रैली जब बेगमबाग इलाके से निकली तो कुछ असामाजिक तत्वों ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद पत्थरबाजी की घटना हुई । पथराव का वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन के जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में पूरे मामले को गंभीरता से लिया। महाकाल थाना पुलिस ने बलवा और अन्य विभिन्न धाराओं में पत्थरबाजों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने पूरे मामले की कमान संभाली, जिसके बाद पत्थरबाजों के अवैध मकान को ढहा दिया गया । शनिवार को मकान तोड़ने पहुंची टीम को काफी विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन आखिरकार उन मकानों को तोड़ दिया गया जहां से पत्थरबाजी हुई थी। इस पूरे मामले में 5 लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है जबकि 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है । उक्त लोग पत्थरबाजी करते हुए कैमरे में कैद हुए थे ।

उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में मकान पूर्व में 28 मकान तोड़े जा चुके हैं । इसी बीच शनिवार को अन्य  मकान पर जेसीबी चलाई गई । इस प्रकार अभी तक 30 मकान तोड़े जा चुके हैं । उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट रूप से संदेश दे दिया है कि जो भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । 

 आधे रास्ते से लौट आए एडिशनल एसपी

एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान आवश्यक कार्य से शहर से बाहर गए हुए थे लेकिन जैसे ही उन्हें हंगामे की सूचना मिली वे आधे रास्ते से वापस लौट आए। इसके बाद उन्होंने मैदान में कमान संभाली और दोषियों की शिनाख्त करते हुए महाकाल थाने भिजवाया। महाकाल पुलिस का भी पूरे मामले में काफी अच्छा रोल रहा है। 

मुख्यमंत्री के संदेश के बाद हुई थी घटना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपने उद्बोधन में कहा था कि गुंडे बदमाशों की दादागिरी नहीं चलेगी और जो भी गुंडागर्दी करेगा ऐसे लोगों को जमीन में गाड़ दिया जाएगा। इस उद्बोधन को लेकर प्रदेश भर में ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चाएं चल रही थी। इसी बीच बेगम बाग कॉलोनी में पथराव की घटना हो गई । इसके बाद उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे भिजवा दिया। 

Leave a Reply

error: