पुलिस महकमे में रिकॉर्ड तोड़ पदोन्नति 3 मार्च के पहले

उज्जैन।  पुलिस महकमे में लंबे इंतजार के बाद पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है । 3 मार्च के पहले जिले भर के सैकड़ों पुलिसकर्मी और अधिकारी पदोन्नत हो जाएंगे।  इस संबंध में सोमवार को डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश भी जारी किए। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस महकमे में पिछले 4 सालों से पदोन्नति नहीं हुई है । खासतौर पर पुलिसकर्मियों पदोन्नति को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है । पुलिस महकमे में पदोन्नति को लेकर जो गाइडलाइन जारी हुई है , उसके तहत 3 मार्च के पहले पदोन्नत पुलिसकर्मियों की सूची जारी हो जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि सोमवार को डीजीपी ने उक्त संबंध में आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले के 271 कांस्टेबल 3 मार्च के पहले हेड कांस्टेबल बना दिए जाएंगे। इसके अलावा 127 प्रधान आरक्षक 3 मार्च के पहले सहायक उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी को संभालेंगे ।

इसके अलावा सहायक उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक और उप निरीक्षक से निरीक्षक तथा निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर पर भी पदोन्नति होगी जो 3 मार्च के पहले सक्षम अधिकारियों के कार्यालय से जारी हो जाएगी। 

Leave a Reply

error: