उज्जैन। उज्जैन में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कमी को देखते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आह्वान पर उज्जैन के समाजसेवी लोकेंद्र सिंह राजपूत 1000 ऑक्सीजन फ्लोमीटर जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंपे हैं। महानंदा नगर में रहने वाले समाजसेवी और प्रतिष्ठित व्यापारी लोकेंद्र सिंह राजपूत में कोरोना की पहली लहर में तत्कालीन कलेक्टर शशांक मिश्र को ₹500000 का चेक देकर लोगों की मदद के लिए पहल की थी। इसके बाद जब कोरोना दूसरी लहर आई तो उन्होंने 2 गुना से भी ज्यादा मदद करते हुए उज्जैन के सरकारी अस्पतालों को बड़ी राहत पहुंचाई है। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भरपूर खेप पहुंच गई थी, मगर ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। समाजसेवी लोकेंद्र सिंह राजपूत ने मंगलवार को 1000 ऑक्सीजन फ्लोमीटर भेंट करते हुए अस्पताल की दिक्कतों को दूर कर दिया। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी उनकी प्रशंसा की है। उन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आव्हान पर यह मदद की है। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस वर्मा सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। उनके द्वारा भेंट किए गए फ्लोमीटर की कीमत ₹20 लाख से अधिक बताई जा रही है।